Valentine’s Day पर वरुण धनव की रोमांटिक फिल्म ‘October’ का टीज़र हुआ रिलीज़
http://ift.tt/eA8V8J
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> वैलेंटाइन जैसे प्यार भरे दिन पर वरुण धवन और बनिता संधू की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘अक्टूबर’ का टीज़र रिलीज किया गया है. टीज़र में वरुण और बनिता का चेहरा तो आपको पूरी तरह नहीं दिखेगा लेकिन इस रोमांटिक दिन पर आए इस टीज़र को आप फील जरूर करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">राइजिंग फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘अक्टूबर’ का निर्देशन मशहूर निर्देशक शूजीत सरकार कर रहे हैं. फिल्म का नाम भले ही अक्टूबर रखा गया हो लेकिन ये इसी साल 13 अप्रैल 2018 को रिलीज हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि पहले ये फिल्म जून 2018 में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म की टीम ने इसकी तारीख बदल दी है. गौरतलब है कि फिल्म में वरुण धवन का लुक काफी इंटेंस है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="http://ift.tt/2Ep21Pm" rel="attachment wp-att-792294"><img class="aligncenter size-full wp-image-792294" src="http://ift.tt/2Ep21Pm" alt="varun 2" width="464" height="480" /></a></p> <p style="text-align: justify;">पहले इस फिल्म से वरुण की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो काफी तेजी से दौड़ते नजर आ रहे थे. 'जुड़वा 2' की जबरदस्त कामयाबी के बाद फैंस की उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की वरुण इस फिल्म में कितना धमाल मचा पाते हैं. आपको बता दें वरुण के अब तक के करियर में 'जुड़वा 2' उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.</p> https://youtu.be/A3SFb3WcqKE
Valentine’s Day पर वरुण धनव की रोमांटिक फिल्म ‘October’ का टीज़र हुआ रिलीज़
Reviewed by Bollywood Guy
on
07:09
Rating:
No comments: